Navjot Singh Sidhu ने शायरी अंदाज़ में किया Modi पर हमला | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-01 72

Navjot t Singh Sidhu attacks PM Modi over unemployment in India . Congress leader Navjot Singh Sidhu has targeted Prime Minister Narendra Modi on the issue of employment. Sidhu shared an old video of PM Modi. In this video, PM Modi is listening while talking on the issue of employment. He is saying, 'You should get employment in your deliverables. Employment opportunities in every village, gali-mohalla Youth earn employment in their own locality so that in the evening they can sit with their parents. Can comfort their suffering '.

नवजोत सिंह सिद्धू ने शायरी अंदाज़ में किया मोदी पर हमला | कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सिद्धू ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वह कह रहे हैं, 'रोजगार आपको आपके प्रदे श में मिलना चाहिए. हर गांव, गली-मोहल्ले में रोजगार का अवसर पैदा हो. युवा अपने ही इलाके में रोजगार कमाए, ताकि शाम को वह अपने मां-बाप के साथ बैठ सके. उनका सुख-दुख बांट सके'. नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएमका यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ''जिन्हें हम हार समझे थे, गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को''.

#NavjotSinnghsidhu, #Modi , #Congress #BJP

Videos similaires